03 आरोपियों को धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया
राहुल गौतम राजनांदगांव- शराब पीकर गली मोहल्ले और घर में मारपीट तथा गाली-गलौज कर माहौल खराब करने वालों शराब प्रेमियों के उपर पुलिस ने कार्रवाई किया है. आवेदिका के द्वारा लिखित शिकायत पेश किया था कि अनावेदक बिरेन्द्र त्रिवेदी पिता नंदकिशोर त्रिवेदी उम्र 46 साल निवासी सृष्टि कालोनी अटल आवास थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव द्वारा आये दिन शराब पीकर परिजनों को गाली गुप्तार कर मारपीट करता है जिससे मोहल्लेवासी एवं मोहल्ले में आने जाने वाले लोग परेशान है कि अनावेदक के विरूध्द प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया.

उसी प्रकार अन्य आवेदिका कि रिपोर्ट पर अनावेदक रोशन सोनकर पिता लक्ष्मण सोनकर उम्र 18 साल निवासी मोहारा रोड राजनांदगांव के विरूध्द झगड़ा लड़ाई कर माहौल खराब करने पर मोहल्ले में काफी आक्रोश हो जाने से प्रतिबंधक कार्रवाई किया गया.
इसी प्रकार अन्य अनावेदिका वृध्द महिला से झगड़ा लड़ाई कर महौल खराब करने से अनावेदक ईश्वर विश्वकर्मा उर्फ पप्पू पिता स्व. सुरेश विश्वकर्मा निवासी नंदई चौक के पास राजनांदगांव के द्वारा झगड़ा लड़ाई कर महौल खराब करने से मोहल्ले में काफी आक्रोश होने से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया.
थाना बसंतपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये 03 आरोपियों को धारा 151 जा.फौ. में गिरप्तार कर धारा 107,116(3) जा.फौ. के तहत प्रतिबंधित करने माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया है लगातार इसी प्रकार क्षेंत्र में कानून व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये असमाजिक तत्वों के विरूध्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है.
