
शिक्षक जीवन में हमें दिखाते हैं सही राह – महापौर हेमा देशमुख
राहुल गौतम-राजनांदगांव- मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत आज शिक्षा विभाग द्वारा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर के शहीद विनोद चौबे मेमोरियल ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान का समारोह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर देशमुख ने कहा कि शिक्षक ही हमें सही रास्ते दिखाते हैं और उस मार्ग में चलने का ज्ञान प्रदान करते हंै. उन्होंने कहा कि संत कबीर के दोहे का स्मरण करते हुए कहा कि गुरू गोविन्द दोउ खडे, काके लागूं पांय. बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के अंतर्गत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं छुईखदान-गंडई-खैरागढ़ जिले के 9 विकासखण्ड के 30 शिक्षकों का सम्मान किया गया.
जिसमें ज्ञानदीप पुरस्कार वर्ष 2022 से छुरिया विकासखण्ड के शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला बूचाबोटा सुन्दरलाल साहू, राजनांदगांव विकासखंड के शिक्षक एल.बी पूर्व माध्यमिक शाला बधेरा मधुलिका विश्वकर्मा एवं खैरागढ़ विकासखण्ड के शिक्षक एल.बी पूर्व माध्यमिक शाला सण्डी निहारिका झा कुल 3 शिक्षकों का सम्मान श्रीफल, शॉल एवं सम्मान के रूप में 7 हजार रूपये प्रति शिक्षक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है. साथ ही शिक्षादूत पुरस्कार वर्ष 2022 में कुल 27 शिक्षक को सम्मानीत करते हुए सम्मान के रूप में 5 हजार रूपये प्रति शिक्षक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. जिसमें 27 शिक्षकों को कुल 1 लाख 35 हजार रूपये का भुगतान किया गया है. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.