
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है. यह मुकाबला 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा. दरअसल, भारी बारिश के कारण धर्मशाला का मैदान और पिच समय पर तैयार नहीं हो सके हैं. यही कारण है कि मैच इंदौर शिफ्ट किया गया है.
मेजबान मप्र क्रिकेट संघठन (एमपीसीए) के सचिव संजीव राव ने बताया की मैच इंदौर में होने की हमें कोई आधिकारिक या मौखिक सूचना नहीं है. हमें भी BCCI की वेबसाइट से जानकारी मिली है. इंदौर में टेस्ट मैच होना शहर के लिए गौरव की बात है.
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मानसून की शुरुआत से ही पिच सहित पूरे आउटफील्ड को तैयार करने का काम शुरू कर दिया था. काम तेजी से हुई, लेकिन मैदान का एक हिस्सा अब तक खेलने लायक नहीं हुआ है. बीसीसीआई ने निरीक्षण के बाद इंदौर शिफ्ट करने का फैसला किया है.
बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिच को लेकर कोई समस्या नहीं थी, लेकिन आउटफील्ड में अभी काम बाकी है. इसी आशंका को लेकर बीसीसीआई ने मोहाली, बेंगलुरू और इंदौर समेत कुछ अन्य स्थानों पर मंथन शुरू कर दिया था.