भिलाई : भिलाई में हर साल महा शिवरात्रि के मौके पर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भोले बाबा की बारात निकाली जाती है. इस बारात की भव्यता को देखने के लिए छत्तीसगढ़ ही नहीं दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं. इस बार 18 फरवरी को बाबा की बारात में ढोल ताशे और झांकियां तो रहेंगी ही, साथ ही इसकी शोभा बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन बढ़ाएंगी.

रिमी सेन ने खुद से अपना एक वीडियो बनाकर बताया है कि उन्होंने बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति का आमंत्रण स्वीकार किया है. वो 18 फरवरी को खुर्सीपार भिलाई में आयोजित बाबा की बारात कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं. रिमी सेन न सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होंगी बल्कि अपना परफार्मेंस भी देंगी.
रिमी सेन हंगामा, धूम, बागबान, क्योंकि, गोलमाल, धूम 2, गर्म मसाला और दे ताली जैसी फिल्मों में नजर आई है. समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने रिमी सेन को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण भेजा था. उन्होंने उस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. बाबा की बारात में वो अपना कार्यक्रम देने आ रही हैं.
बारात में दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि बाबा की बारात में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दिखाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए राउत नाचा, अखाडा, पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल, बैंड-बाजा, आकर्षण लाईटिंग के साथ भक्तिमय गीत का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही झांकियों में रामदरबार, श्रीकृष्ण लीला, भगवान हनुमान दिव्य रूप, शिव तांडव स्वरूप, शिव मां-पावती विवाह मनमोहक प्रस्तुति, शेषनाग, नरसिंह, अवतार, मां काली का स्वरूप, राधाकृष्ण की प्रेम लीला समेत अन्य देवी- देवताओं के दर्शन आपको बारात में होंगे.
दया सिंह ने बताया कि भोले बाबा की बारात दोपहर 2 बजे से निकलेगी. बारात दोपहर 2 बजे इंदिरा नगर हथखोज (वार्ड नं. 1) से प्रस्थान कर राम जानकारी शिवमंदिर पूजा अर्चना होगी. ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए केनाल रोड, कार्तिकेय चौक, बोल बम चौक, नंदी तिराहा, जोन-1, शिव मंदिर होते हुए जोन-2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन होगा. बारात के लिए सैकड़ों की संख्या में वालंटियर्स नियुक्त किए गए है.
दया सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी केरल और आंध्र प्रदेश की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. केरल की झांकियों में हनुमान भगवान का विशाल रूप देखने को मिलेगा. इसके साथ ही हंस, मोर व पक्षियों के रूप में भी सैकड़ों झांकिया दिखेंगी. इस दौरान कई स्वचलित झांकियों को भी शामिल किया गया है. बाबा की बारात में शामिल इस झांकियों का स्वागत बीच-बीच में किया जाएगा.
दया ने बताया कि भोले बाबा की बारात के लिए छत्तीसगढ़ के राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है. इनमें पूर्व महामहिम अनुसुईया उइके राज्यपाल, अजय जामवाल भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, डॉ. रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, अरूण सावजी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी, पूर्व नेताप्रति पक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संजय जोशी नई दिल्ली, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, प्रदेश महामंत्री भाजपा केदार कश्यप जी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार साय, प्रदेशाध्यक्ष नगर निकाय प्रकोष्ठ प्रफुल्ला विश्वकर्मा, भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश विचापुरिया जी, कलेक्टर- पुष्पेन्द्र मीणा, दुर्ग थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को आमंत्रण कार्ड दिया गया है. वहीं आईजी दुर्ग आनंद छाबडा, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास जैसे बड़े अधिकारी व उद्योगपती शामिल होंगे.
