बस्तर : भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचे हैं. वही भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा कर छत्तीसगढ़ वासियों की सुरक्षा एवं समृद्धि की कामना की.
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जगदलपुर पहुंचे हैं. जेपी नड्डा के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, समेत केंद्र से लेकर राज्य के कई दिग्गज नेता भी मौजूद हैं. दंतेश्वरी माता के दर्शन के बाद वे बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए, जहां पर कार्यालय में कोर कमीटी की बैठक ले रहे है.
1:30 बजे से जगदलपुर के लाल परेड ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद नारायणपुर रवाना होंगे. नारायणपुर में BJP के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के परिजनों से मुलाकात करेंगे. भाजपा अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने बस्तर आ रहे हैं.