दुर्ग : शहर के एक स्कूल व सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में चोरी हो गई. दो साल पहले नगर निगम दुर्ग द्वारा इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र को सील किया गया था. इसी प्रशिक्षण केन्द्र का ताला तोड़कर चोरों ने कई सामान पार कर दिए. चोरों ने यहां से 20 सिलाई मशीन के साथ 3 कंप्यूटर, कुर्सी, टेबल यहाँ तक की धागा व बटन के डिब्बे भी पार कर दिए. इस मामले में शिकायत के बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मठपारा वार्ड नं 3 निवासी पूर्णिमा ने बताया कि पंचशील नगर दुर्ग में निखेलश्वरानंद गुरुकुल स्कूल एवं निखिल सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र नयापारा रोड में खोला गया था, जिसका वे संचालन कर रही थी. 16 जुलाई 2020 को नगर निगम दुर्ग द्वारा सील किया गया था. इसकी वजह से वह प्रशिक्षण केन्द्र नहीं जा रही थी. इधर दो दिन पहले 8 फरवरी को 2023 को करीब 10.00 बजे पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र का ताला टूटा हुआ है.
पड़ोसियों की सूचना के बाद जब महिला अपने बेटे जगदीश धर्मा के साथ मोके पर पहुंची. उसके बाद 112 को कॉल किया. पुलिस के पहुंचने के बाद देखे 20 सिलाई मशीन, 10 धागा डिब्बा बटन डिब्बा, 3 डिब्बा हुक चैन, स्कूल ड्रेस, 3 नग कम्यूटर, 5 नग प्लास्टिक कुर्सी, 10 नग टेबल, स्कूल का फाईल, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का बिल और फाइल आदि चोर चुरा ले गया. इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
