रायपुर : रायपुर के कमल विहार में अज्ञात चोरों ने लगभग ढाई करोड़ रूपए के बिजली उपकरणों की चोरी कर फरार हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 हजार वोल्ट की लाइन, 7 ट्रांसफार्मर और एलटी पैनल वाइडिंग, केबल, ब्रेकर, आयल लेकर अज्ञात चोर भाग गया. चुराए गए इन उपकरणों की कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपए बताई जा रही है, ये सामान सेक्टर-11 के ट्रांसफार्मर यार्ड से चोरी किए गए हैं. ये कितने दिनों में चुराए गए यह पता नहीं चला है.

इधर चौंकाने वाले तथ्य यह है कि विद्युत वितरण और संधारण विंग के रायपुर सर्किल की ओर से अब तक कोई पतासाजी या रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं आरडीए भी चुप्पी साधे हुए है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक चोरी बड़े ही इत्मीनान से की गई. ऐसे में किसी जानकार के साथ ही अंदर के भी लोगों के शामिल होने का अंदेशा है.
