भिलाई : सुपेला पुलिस ने जर्मन मेड पिस्टल व 20 राउंड कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश अपने पास एक धारदार चाकू भी रखा हुआ था. इससे पहले की वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देता पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी के पास से पुलिस ने जर्मन मेड पिस्टल के साथ 20 कारतूस व एक चाकू बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार सुपेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुरुवार को रवि गायकवाड़ उर्फ अमर सिंह नाम का युवक अपने पास पिस्टल रखा है जो कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल पृथक से एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश में मौके पर पहुंची. पुलिस को आते देख रवि गायकवाड़ हड़बड़ा कर भागने लगा जिसे सुपेला पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर धर दबोचा.
आरोपी के कब्जे से अवैध जर्मनी मेड पिस्टल एवं उसके 20 राउंड कारतूस व एक स्प्रींग बटन वाला धारदार चाकू जब्त किया गया. आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है. जिससे अन्य और भी खुलासे होने की संभावना है. आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया. इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि साव, सुरेन्द्र पटेल, रजनीश तिवारी, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा.
