राजिम : छत्तीसगढ़ में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. राजिम के फिंगेश्वर क्षेत्र अंतर्गत तेंदुए के शिकार से 7 बकरियों की मौत हुई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं ग्रामीण दहशत में अपनी रात गुजार रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

बता दें कि, फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलर में तेंदुआ ने 7 बकरियों का शिकार किया है. जानकारी के अनुसार देर रात तेंदुए ने ग्रामीणों के घर में दबिश देकर पालतू बकरियों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही क्षेत्र में घटना को लेकर विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है.
