
बिलासपुर : इंडियन प्रीमियर लीग की तरह देश में पहली बार वुमंस प्रीमियर लीग होने जा रहा है. जिसके लिए महिला क्रिकेटर्स का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा. इसमें छत्तीसगढ़ के 30 महिला क्रिकेटर्स ने नामिनेशन किया और तीन शार्ट लिस्ट हो गई हैं. खास बात ये है कि तीनों ही खिलाड़ी बिलासपुर से हैं और इनका चयन लगभग तय माना जा रहा है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वुमंस प्रीमियर लीग की तैयारी शुरू कर दी है. वुमंस प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन के लिए देश के साथ ही विदेशों से नामिनेशन लिया गया था, जिसमें करीब एक हजार छह सौ खिलाड़ियों ने नामिनेशन किया था. BCCI ने लीग में चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इसके लिए 409 खिलाड़ियों का नाम शॉर्ट लिस्ट कर उनके लिए बेस प्राइस तय की गई है. सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं सबसे कम 10 लाख रुपए है.
छत्तीसगढ़ के 30 खिलाड़ी नामिनेशन में शामिल हुए, जिसमें से तीन खिलाड़ियों के नाम को शार्ट लिस्ट सूची में रखा गया है. इनका बेस प्राइस 10-10 लाख रुपए तय किया गया है. ये तीनों ही खिलाड़ी बिलासपुर से हैं. इनमें दो खिलाड़ी शिवि पांडेय और यशी पांडेय के साथ ही सबसे कम उम्र की खिलाड़ी ऐश्वर्या सिंह शामिल हैं.
ऐश्वर्या सिंह (17) डीपीएस स्कूल की स्टूडेंट हैं. ऐश्वर्या ने लंबे-लंबे छक्के लगाकर अपनी पहचान बनाई है. वह अंडर-19 वर्ग में तीन साल से टॉप-10 खिलाड़ी हैं. वे हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी से 15 माह की ट्रेनिंग कर वापस लौटीं हैं. ऐश्वर्या बीसीसीआई की ओर से 2022 में कराए गए अंडर-19 टी-20 मुकाबले में टॉप-10 में रह चुकी हैं. उनका इंडियन टीम में सिलेक्शन के लिए भी चयन हुआ था. लेकिन, फाइनल लिस्ट में वह नहीं आ पाई.
शिवि पांडेय (25) ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तहत गर्ल्स अंडर 19 से डेब्यू किया है. वे 2014-15 और 2015-16 में एमपी को रिप्रजेंट कर चुकी हैं. 2016 से वे छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से खेल रही हैं. राइट हैंड से खेलने वाली शिवि पांच शतकों के साथ अब तक एक दिवसीय मैच में 2479 रन बना चुकी हैं.
दरअसल, शिवि पांडेय और यशी पांडेय (23) सगी बहनें हैं. यशी भी 2014-15 और 2015-16 में मध्यप्रदेश और उसके बाद से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से खेल रही हैं. यशी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वे अब तक एक दिवसीय मैच में 1509 रन बना चुकी हैं. वहीं टी-20 फार्मेट में 676 रन बना चुकी हैं. उन्होंने वनडे में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर 95 रन बनाया था.