
रायपुर : सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक, संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे के नाम एक नया रिकार्ड बना है. नितिन यूट्यूब में सबसे ज़्यादा देखे व सुने जाने वाले छत्तीसगढ़ी गायक बन गए हैै. उनके चैनल नितिन दुबे ऑफीशियल को 300 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इसकी जानकारी यूट्यूब के फीचर को जिओग्राफिकल एनालिटिक्स से होती है. एनालिटिक्स से पता चलता है कि उनके गीत यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, जर्मनी, नेपाल, सऊदी अरब जैसे कई देश में देखे-सुने जाते हैं. छत्तीसगढ़ी गीतों को देश-विदेश पहुंचाकर नितिन ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है.
छत्तीसगढ़ी गीत देश मे दिलाई पहचान
एक वक्त था जब छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत सीमित क्षेत्र में सुना जाता था. अब नितिन दुबे जैसे गायकों ने छत्तीसगढ़ी गीतों को युवाओं के बीच प्रचलित किया है. छत्तीसगढ़ी गीतों को देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचाया है. यूट्यूब पर उनके गीतों पर देश-विदेश से प्रतिक्रिया आती है. इससे पता चलता है कि भले ही छत्तीसगढ़ी गीत के बोल पूर्ण तरीके से समझ नहीं पाए रहे हैं लेकिन उन्हें नितिन के छत्तीसगढ़ी गीत पसंद हैं. नितिन के सुपरहिट गीतों में रायगढ़ वाला राजा, चँदा रे जैसे कई गीत शामिल है. इस पर ओड़िशा, झारखंड, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश के दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने को मिलती है.
नितिन 2001 से आडियो कैसेट के ज़माने से सुपरहिट गीत देते आ रहे हैं, इस दौर में उनका गीत मनमोहिनी हे गांव के गोरिया, हाय तोर बिंदिया, जैसे गीत सुपरहिट हुए. सीडी के दौर में हाय मोर चाँदनी जैसे एलबम से उन्होंने लोकप्रियता पाई. भजन के क्षेत्र में चंद्रसेनी अमरकथा, साई का सजदा, साँचा है एक तेरा ही दरबार माँ जैसे एलबम हिट दिए.
नितिन आज के बदलते डिजिटल मार्केट में भी यूट्यूब पर सैकड़ों गीत सुपरहिट दिए. उनके लगभग 50 से ज़्यादा वीडियो मिलियन क्लब में शामिल हैं. जिन्हें देश विदेश में भी देखा-सुना जाता है. रायगढ़ वाला राजा, चंदा रे, हाय रे मोर कोचईपान, का तैं रूप निखारे, हाय मोर चांदनी, गुलमोहर, चाँदनी 2, रायगढ़ वाला राजा संग होली, धड़कन के साज, बर्बाद 1-2, तोला प्यार होगे रे, हाय तोर बिंदिया, ओ जानेमन ओ दिलरुबा, नींद ले जागे, तोर कसम, हाय रे मोर मुनगाकाड़ी, दिल के धड़कन, तोर बरात, हाय रे मोर नीलपरी, दिल दे दे दुरुगवाली, गोंदा तोला रे, गौरी के लाला, चंद्रसेनी अमरकथा, साँचा है एक तेरा ही दरबार, तू साईं साईं बोल रे जैसे कई सुपरहिट गीत मिलियन क्लब में शामिल हैं.
मिल चुके हैं कई सम्मान
नितिन को कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं. भजन के क्षेत्र में भी उन्हें पुरस्कार मिले है. केलो धरोहर सम्मान – 2023, छत्तीसगढ़ मेलोडी किंग- 2022, साईं आराधना सम्मान- 2017, कला अनमोल रत्न- 2009, माटी रत्न -2008