बीजापुर : नक्सलियों से लड़ने के लिए शिक्षक की नौकरी से त्यागपत्र देकर सलवा जुडूम आंदोलन की अगुवाई करने वाले जुडूम नेता मधुकर राव का मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे वारंगल (तेलंगाना) के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई. मधुकर राव को कुटरू स्थित उनके निवास में सीने में दर्द की शिकायत के बाद स्वजन वारंगल लेकर गये थे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

नक्सल विरोधी होने के कारण मधुरकर राव को माओवादियों ने अपने हिटलिस्ट में रखा था और उन पर नक्सलियों ने हमला भी किया. हालांकि वो वहां से बच निकले. सरकार की ओर से उन्हें बाद में सुरक्षा दी गई थी. बाद में उन्होंने अनाथ पंचशील आश्रम की नींव रखी. 10 वर्ष से कुटरू में यह आश्रम संचालित हो रहा है.
