कोंडागांव : कोंडागांव जिले में प्रशासन ने शिक्षा विभाग के लापरवाह अमले पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां 2 शराबी और 3 स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं 23 शिक्षकों का वेतन भी रोक दिया गया है. इसके अलावा 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोण्डागांव जिले में 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इन शिक्षकों को शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और लंबे से स्कूल से गैरहाजिर रहने के लिए निलंबित किया गया है. इसी तरह विभाग ने 23 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है. बताया गया है कि ये 23 शिक्षक अपने कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाए गए. जिसके कारण इन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. वहीं 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
