अवैध शराब विक्रय करने वाले पर रखी जा रही पैनी नजर
राहुल गौतम-

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब व्रिकय पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है. आरोपी रमेश बंजारे पिता सुकालू बंजारे उम्र 48 साल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है.
जानकारी के अनुसार दिनांक 5 फरवरी 2023 को ग्राम कोपेडीह में मंडई का आयोजन था इसी दौरान आरोपी रमेश बंजारे द्वारा ग्राम कोपेडीह चौक में पीपल पेड़ के नीचे अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर उप निरीक्षक आर एस सेंगर टीम द्वारा रेड कार्रवाई किया गया. आरोपी रमेश बंजारे के कब्जे से देशी प्लेन शराब 100 पौवा जुमला 18000 बल्क लीटर कीमत 8,000 रूपए एवं 10 पव्वा अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब जुमला 1800 बल्क लीटर कूल जुमला कीमती 9,800 रूपए को विधिवत जब्त कर लिया गया. आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 50/2023 धारा 34(2)आबकारी एक्ट कायम किया गया.
उक्त कार्यवाही में उ नि आर एस सेंगर, सउनि अनिल गहने, गोवर्धन देशमुख, प्र.आर. 1052 बद्रीनाथ दिनकर, आरक्षक 1183 कालीचरण देशमुख, 521 राकेश वर्मा, 1613 टीकम वर्मा, 1081 दिनेश सोनी एवं महिला आरक्षक 1128 अपर्णा एक्का की भूमिका सराहनीय रही है.
