ग्राम भटगांव से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का हुआ शुभारंभ
राहुल गौतम –

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम भटगांव से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया गया, ग्राम भटगांव से बोटेपार और खजरी तक पहुंची. भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़ ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को बेचने का काम कर रहे हैं. देश की एकता, अखंडता, आपसी भाईचारे को तोड़ने का काम किया है. भागवत साहू प्रभारी घुमका ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठ बोलती है. देश में महंगाई चरम पर है.
हर्षिता स्वामी बघेल जिला पंचायत सदस्य ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को ठगने का काम भाजपा ने किया है. ब्लाक महिला मोर्चा अध्यक्ष हंसा सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके खाते में 15 लाख आए क्या? केंद्र सरकार मे बैठी नरेंद्र मोदी ने झूठ बोल बोल कर सत्ता सरकार पा लिया. और अपने वादे को भूल गया, सत्ता में मदमस्त होकर देश में महंगाई कर देश को लूटने का काम किया है. गीता लाल ने मोदी सरकार को जमकर कोसा. फूलमती वर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार किसान हितैषी सरकार है. किसानों की चिंता करने वाली सरकार है. भूपेश बघेल ने किसानों के चेहरो पर खुशहाली लाई.
पदयात्रा के दौरान भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़, भागवत साहू प्रभारी घुमका व महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, हर्षिता स्वामी बघेल जिला पंचायत सदस्य, रतन यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, चंद्रेश वर्मा, ओम प्रकाश साहू, मंथीर साहू, कामता साहू, फूलमती वर्मा, हँसा सिन्हा, उमराव वर्मा, जय कुमार वर्मा, कमल बंजारे, रोशन साहू, रामकुमार साहू, गमेश साहू, सुग्रीव साहू, तिनेश साहू, राधे पटेल, मनीराम पटेल, जीवन सिंह राजपूत, झगरू विश्वकर्मा, निरंजन मरार, रामभरोसा पटेल, युवराज पटेल, गोपाल, गीता लाल साहू, टीकम, सेवन वर्मा, नेम वर्मा, यादराम, प्रकाश बंजारे, प्रताप, गोपी राम पटेल, शिवलाल, दिनेश पुरानिक, सावित्री, शैल बाई कोसरे, उत्तरा कौशिक, पार्वती साहू, प्रमिला जांगड़े, रितेश सिन्हा, भान भाई सिन्हा, अहिरा खान, हेमबती शान, रुपेन्द्र साहू मिडिया प्रभारी व कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में शामिल हुए.
