बलौदाबाजार : जिले के कसडोल थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. घरेलू विवाद के चलते बेटे ने ये खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कसडोल थाने के नया गोरधा गांव का ये पूरा मामला है. यहां के रहने वाले शख्स और उसके मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. युवक ने गुस्से में अपनी मां पर सील बट्टे से हमला कर दिया. इस हमले में महिला की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
