रायपुर : राजधानी की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़नी शुरू हो जाएंगी. लोगों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. नगर निगम ने इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. शहर के पांच स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने की भी तैयारी है. इसके लिए टेंडर जारी किया जा चुका है, जिसके लिए तीन कंपनियों ने रुचि दिखाई है. चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए भी जगह चिन्हांकित कर ली गई है.

यहां बनेगा चार्जिंग प्वाइंट
निगम ने चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए पांच जगह चिन्हित कर लिया गया है. कलेक्ट्रेट और जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेबल पार्किंग, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एक अन्य जगह पर चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा. यह निजी कंपनियों की ओर से ही संचालित किया जाएगा.
स्मार्ट सिटी की ओर से शुरुआत में 40 जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने का दावा किया गया था लेकिन एक से दो वर्ष बाद ही इनकी संख्या घटाकर 25 कर दी गई. कुछ दिनों बाद यह संख्या छह में सिमट गई. राजधानी में जिस रफ्तार से इलेक्ट्रानिक व्हीकल्स की संख्या बढ़ रही है, उसी रफ्तार से चार्जिंग प्वाइंट्स की संख्या भी बढ़नी चाहिए थी लेकिन समय के साथ ही इनकी संख्या कम होती जा रही है. तीन वर्षों बाद भी अब तक एक भी चार्जिंग प्वाइंट नहीं बन पाया है.
