रायपुर : वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन की तबीयत बिगड़ गई. वो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स का कहना है कि रायपुर में अगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम स्थित मेदांता हास्पिटल में शिफ्ट किया जा सकता है.

बीजेपी के भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि उनके ब्रेन में खून का थक्का जम गया है. उनका इलाज अभी रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. अभी यहां उनकी हालत स्थिर है. वो लोगों को पहचान रहे हैं और बातचीत भी कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़े अस्पताल ले जाना उचित रहेगा. इसलिए अब बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. उन्हें एयर एंबुलेंस से आज मेदांता ले जाया जा सकता है.
उनकी तबियत के बारे में जानकर उनके समर्थक रायपुर अस्पताल पहुंच रहें हैं, ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि विधायक की तबीयत ठीक नहीं है. कल वो उन्हें देखने स्वयं रायपुर के निजी अस्पताल जाएंगे. बीजेपी अध्यक्ष के अनुसार उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाने के संबंध में उनके परिजन सहमत हैं.
