भिलाई का 60 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद कमरुद्दीन ठगी का शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि मंगलवार को टंकी मरोदा का बाजार जाते वक्त उनका मोबाइल कहीं गिर गया. उस मोबाइल पर उनके दो नंबर एक्टिवेट थे. कमरुद्दीन ने सिम को बंद ना करा कर अगले ही दिन कंपनी में जाकर उसी नंबर का दूसरा सिम चालू करवाया. इसके बाद उसने अपने एसबीआई बैंक के खाता से कनेक्ट पेटीएम से किसी को पेमेंट करना चाहा लेकिन पेमेंट नहीं हो रहा था. अगले दिन वह बैंक पहुंचा और बैलेंस चेक करवाया तो पता चला कि उसके खाते से दो बार 49-49 हजार रुपए, 45,000 और ₹2,000 सहित कुल 1,94,000 रुपये निकाल लिया. कमरुद्दीन ने बैंक को बताया कि उसने कोई रुपए नहीं निकाले. फिर बैंक मैनेजर ने बताया की पेटीएम के जरिए पूरे रुपए निकाले गए हैं. इसके बाद कमरुद्दीन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया. नेवई पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि यह पैसा भारत पे- माध्यम से किसी राहुल पहाड़िया के खाते में ट्रांसफर हुआ है.

