दुर्ग पुलिस की लगातार छापेमारी में महादेव ऐप पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने नोएडा में हो रहे संचालित महादेव ऐप के ब्रांच पर छापेमारी की है पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और उनके पास से 3 लैपटॉप और 15 नग मोबाइल जप्त किए हैं.

दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं और नोएडा से ब्रांच चला रहे थे पुलिस ने उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ ला रही है.
