रायपुर में एक कारोबारी की जमीन को फर्जी ढंग से भू- माफियाओं ने हथियाने की कोशिश की.रायपुर के सिविल लाइन थाने ने 3 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की है और बताया जा रहा है कि इस कांड में और लोग शामिल हो सकते हैं

धमतरी के रहने वाले कारोबारी सुभाष गोयल कोविड-19 के समय अपने परिजनों के साथ रहने बिहार चले गए थे उनका ग्राम पंडरी तराई रवि नगर रायपुर में 4332 वर्ग फुट की जमीन थी खसरा नंबर 146 नंबर 11/3-4 है कारोबारी 2 साल बाद रायपुर आया और अपनी जमीन की टैक्स पटाने और अन्य दस्तावेज संबंधी काम के लिए तहसील दफ्तर गए तो पता चला जमीन किसी अकबर नाम के आदमी पर रजिस्ट्री हो चुकी है उसके बाद उन्होंने अपनी जमीन की जांच पड़ताल की तो पता चला कुंती नायक, गंगा राय और प्रवीण साहू ने उनकी जमीन किसी अकबर नाम के आदमी को बेच दी है. 
रजिस्ट्री ऑफिस ,तहसील कार्यालय जैसे सरकारी दफ्तरों के नाक के नीचे या बड़ा खेल हो गया और जिंदा आदमी को मृत बताकर दर्जनों फर्जी कागज एवं दस्तावेज में गड़बड़ियां की गई है. इस मामले को कलेक्टर ने जांच करने के आदेश दिए और पुलिस के साथ जिला प्रशासन के लोग भी इस केस का छानबीन करेंगे यदि किसी कर्मचारी की मिलीभगत उजागर हुई तो उस पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं
