
भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में 145 दिनों से जारी भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन हो गया. यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. राहुल गांधी ने सोमवार को श्रीनगर के कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराकर भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया.
उन्होंने 35 मिनट की लंबी स्पीच दी जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से और सेना-सुरक्षाबलों से कुछ कहना चाहता हूं. मैं हिंसा को समझता हूं. मैंने हिंसा सही है, देखी है. जिसने हिंसा नहीं देखी है, उसे यह बात समझ नहीं आएगी. जैसे मोदी जी हैं, अमित शाह जी हैं, संघ के लोग हैं, उन्होंने हिंसा नहीं देखी है, डरते हैं. यहां पर हम 4 दिन पैदल चले. गारंटी देता हूं कि भाजपा का कोई नेता ऐसे नहीं चल सकता है. इसलिए नहीं कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, इसलिए क्योंकि वे डरते हैं. कश्मीरियों और फौजियों की तरह मैंने अपनों को खोने का दर्द सहा है. मोदी-शाह यह दर्द नहीं समझ सकते.’
श्रीनगर में सुबह से भारी बर्फबारी हो रही थी. इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. सुबह से कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई. इस बीच राहुल और प्रियंका गांधी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. दोनों नेता जम्मू में हो रही बर्फबारी में खेलते और मस्ती करते दिख रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने कई पार्टियों को बुलाया गया था. लेकिन कई पार्टियों ने इससे दूरी बना ली. कांग्रेस के बुलावे पर सीपीआई, डीएमके, वीसीके, आईयूएमएल, आरएसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, जेएमएम के नेता इस यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. जदयू, आरजेडी के साथ सीपीएम, टीएमसी, सपा और एनसीपी के नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हुए.