
भिलाई : भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती में मरोदा एथलेटिक्स क्लब के 8 छात्रों का चयन हुआ है. क्लब में मिल रही ट्रेनिंग स्किल्स का इन छात्रों को लाभ मिला है. अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले इन छात्रों में खिलेन्द्र, मुकुल कुमार, हीरालाल, लकी साहू, नुरेन्द्र साहू, खेमराज पटेल, अजय कुमार व मनीष साहू शामिल हैं. अब इन छात्रों को देश की सेवा करने का मौका मिलेगा. 31 जनवरी सुबह 8:30 बजे तक सेना भर्ती कार्यालय रायपुर में इन्हें उपस्थित होने का निर्देश मिला है.
बता दें इन छात्रों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे एथलेटिक्स कोचिंग से काफी लाभ मिला है. इन सभी छात्रों को एनआईएस. कोच विनोद नायर के मार्गदर्शन में कोचिंग मिली है. कोच विनोद नायर ने कहा कि यह हमारे क्लब के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्लब के इन छात्रों ने कड़ी मेहनत से यह सफलता पाई है. इन छात्रों के चयन पर सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए क्लब के सिनियर खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं. इनमें युधिष्ठिर कुमार साहू, गिरिश कुमार मेश्राम, प्रमोद कुमार साहू, किशन कुमार साहू, नेमसिंह पोर्ते, किशनलाल देवांगन और क्लब के सभी सिनियर और जूनियर खिलाड़ियो ने बधाई दी.