
रिसाली : नगर पालिक निगम रिसाली के छोटा रावण मैदान रिसाली सेक्टर में आज 14 जनवरी की सुबह 11 बजे से सन्ध्या 4 बजे तक पतंग महोत्सव के तहत पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे. अध्यक्षता शशि सिन्हा (महापौर रिसाली नगर निगम) करेगी. विशिष्ट अतिथि जितेंद्र साहू (पीसीसी महासचिव), केशव बंछोर (सभापति, रिसाली नगर निगम), मुकुंद भाऊ (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 6)होंगे. विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. आयोजक मंडली में पार्षद अनूप डे, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, इश्वरी साहू, चन्द्रप्रकाश निगम, विनय नेताम है.