ग्राम बेल्हारी में रामायण मेला की शुरुआत हुई
पाटन : धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के ध्येय को लेकर दक्षिण पाटन के ग्राम बेल्हारी में शुक्रवार को रामायण मेला का तीन दिवसीय मांगलिक अनुष्ठान शुरू हुआ. आयोजन समिति युवा मित्र मंडल द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग आयोजित 24वें वर्ष के इस आयोजन में कार्यक्रम स्थल पर भव्य राम दरबार की स्थापना, पूजन का क्रम पं. सनत शर्मा के सानिध्य में हुआ. संस्था अध्यक्ष मनीष चंद्राकर ने दीप प्रज्ज्वलन किया. पूजा अर्चना कर रामचरित मानस ग्रंथ को देव स्थल में स्थापित कराया.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि छ.ग. पटवारी संघ के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार सोनी थे. उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को जानने के लिए रामायण मेला एक सशक्त माध्यम है. किकिरमेटा सरपंच नेतराम निषाद ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर मोहन चंद्राकर, बेल्हारी सरपंच जितेश्वरी साहू, समाजसेवी रफीक खान, विक्रमादित्य साहू बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए प्रथम दिवस केंवट नवागांव, कॉलर रायपुर, दर्रीपार, परसदा, चिटाद, हाराडुला कांकेर की मंडलियों ने चयनित प्रसंगों पर संगीतमय मानस पाठ प्रस्तुत किया. बालकांड के श्रीराम जन्म के प्रसंग पर कथा पंडाल में उत्सव सा माहौल नजर आया, श्रोताजन राम भजनों पर थिरकते झूमते रहे.
