जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव नहीं रहे. शरद यादव का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार को फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में उन्होंने अंतिम सांस ली. राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव के निधन पर राजनीतिक जगत के दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, शांति.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने शरद यादव से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है, वह आज हमारे बीच नहीं रहे तो काफी दु:ख हो रहा है. उन्होंने कभी अपना सम्मान नहीं खोया, जबकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शरद यादव के घर पहुंचे. यहां उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.
शरद यादव की बेटी शुभाषिनी यादव ने ट्वीट करके पिता के निधन की जानकारी दी. शुभाषिनी ने अपने ट्वीट में लिखा, पापा नहीं रहे. शरद यादव के निधन से पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. शरद यादव के पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां उनकी अंतिम संस्कार किया जाएगा.
