रायपुर : छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम ने एक बार फिर आइएएस, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह ही दो आईएएस अधिकारी के घर टीम ने छापा मार कार्रवाई की है. इसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर भी छापे की सूचना मिल रही है. खबर मिल रही है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक जेल में बंद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार भी हैं.

ईडी की टीम शुक्रवार सुबह आइएएस अनबलगन पी के देवेंद्रनगर स्थित सरकारी आवास और भिलाई आवास पर पहुंची. अनबलगन खनिज विभाग के संचालक थे. खनिज परिवहन घोटाले की जांच के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर अनबलगन और उनकी पत्नी आइएएस अलरमेलमंगई डी से पूछताछ की है.
इसके साथ ही पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर के रायपुर और महासमुंद के आवास पर पूछताछ चल रही है. अग्नि चंद्राकर जेल में बंद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के ससुर हैं. इसके साथ ही कारोबारी स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल सहित अन्य के ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची है. ईडी ने कोयला परिवहन घोटाले में आइएएस समीर बिश्नोई, सौम्या चौरसिया, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम की रायपुर के अशोका टावर ऐश्वर्या किंग्डम शंकर नगर के कुछ बंगलों के अलावा शहर के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. जिन घरों में ईडी ने दबिश दी है, उनमें आइएएस अधिकारी, कारोबारी और राजनीति से जुड़े लोग हैं.
होटलों में रुकी हुई थी टीम
बताया जा रहा है कि ईडी की 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात से ही होटलों में रुकी हुई थी, और सुबह से ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी.
