
गरियाबंद : प्रदेश में शहतूती कोसा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये निजी किसानों के भूमि पर शहतुत के पौधे का रोपण कर मलबरी कोसा उत्पादन के लिये सिल्क समग्र योजना के तहत शहतूत बाड़ी योजना लागु की गई है. सहायक संचालक रेशम एस. के कोल्हेकर से मिली जानकारी अनुसार योजना के तहत गरियाबंद जिले को वर्ष 2022-23 में 3 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.
जिसमें प्रत्येक हितग्राही के एक एकड़ निजी भूमि पर 5500 मलबरी के पौधे रोपित करने का प्रावधान है. चयनित हितग्राही नारायण/पिता हिरऊ निषाद ग्राम रावण के निजी भूमि पर 5500 मलबरी के पौधों का रोपण कार्य 11 जनवरी 2023 को पूर्ण कर लिया गया है. अन्य हितग्राहियों के निजी भूमि पर शहतुत पौधरोपण का कार्य प्रगति पर है.