दुर्ग/भिलाई।
छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद संगठन का दुर्ग जिले में विस्तार किया गया. इस संबंध में आज आदिवासी मंडल भवन, भिलाई में संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में आदिवासी समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चन्द्रभान सिंह ठाकुर को दुर्ग जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला प्रभाग की जिम्मेदारी दिनेश्वरी भुआर्य को तथा युवा प्रभाग का दायित्व अविनाश मरकाम को सौंपा गया.
इस अवसर पर प्रदेश संगठन से संयोजक श्याम नेगी, चन्द्रकला तारम, युवराज ठाकुर सहित जिले के समस्त समाज प्रमुख, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग के पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में अशोक कंगाली (अध्यक्ष), बसंत नेताम, बाबूलाल उइके (अध्यक्ष), तरूण नेताम (प्रदेश सचिव), कमल नेताम, उमा सिंह, अश्लेष मरावी, डालिया ढाले, भानू ठाकुर, कोमल नेताम, विकास भगत, लक्ष्मण मरकाम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
बैठक में आदिवासी समाज के अधिकारों, संगठन की मजबूती एवं समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और सभी ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया.

