उमेश कुमार अग्रवाल और डॉ. शिरीष चंद्र मिश्र बने राज्य सूचना आयुक्त.

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है. इसके अलावा उमेश कुमार अग्रवाल (सेवानिवृत्त भा.प्र.से.) तथा
डॉ. शिरीष चंद्र मिश्र को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.
जारी आदेश के अनुसार सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 के अंतर्गत यह नियुक्ति की गई है.अमिताभ जैन, जो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं प्रशासनिक अनुभव के साथ अब राज्य में सूचना आयोग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
राज्य सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक पारदर्शिता और सूचना के अधिकार को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. अमिताभ जैन की नियुक्ति से सूचना आयोग के कार्यों में गति आने और आम नागरिकों को समयबद्ध न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
