9 से 12 जनवरी तक कोरबा में होगा राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में कोरबा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजनांदगांव जिला कबड्डी संघ की बालक एवं बालिका टीम गुरुवार को कोरबा के लिए रवाना हुई. यह प्रतियोगिता 9 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश भर की सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी.
इस अवसर पर राजनांदगांव जिला कबड्डी संघ के नव-नियुक्त अध्यक्ष ऋषि देव चौधरी, सचिव एवं टीम के कोच ललित साहू, कोषाध्यक्ष चौथ राम साहू सहित सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे. खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर विशेष उत्साह और जोश देखने को मिला. कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित कबड्डी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सभी खिलाड़ियों, कोच एवं मैनेजर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया. उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ी हमेशा से ही खेल प्रतिभा के लिए जाने जाते रहे हैं और इस बार भी टीम शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेगी. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि टीम ने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास किया है. खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है और वे पूरे समर्पण के साथ मैदान में उतरेंगे. जिले के खेल प्रेमियों को भी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. नगर निगम एवं जिला स्तर पर चयनित इन खिलाड़ियों की सहभागिता से जिले में खेल गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा तथा युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा प्राप्त होगी.
