सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई : दो गिरफ्तार, 10 हजार,चार मोबाइल और सट्टा पट्टी के साथ ही मोबाइल-लैपटॉप बरामद

राजनांदगांव- शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र में सट्टा लिख रहे 2 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है जिसमें एक आरोपी के द्वारा पास सट्टा लिखा जा रहा था,पूछताछ में उसने अपने एक साथी का नाम भी बताया,इस पूरे मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.
जानकारी के अनुसार, निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी बिसेन सोनकर पिता श्याम सोनकर उम्र 22 साल निवासी सागरपारा थाना बसंतपुर एवं लोमेन्द्र निर्मलकर पिता रेवाराम निर्मलकर उम्र 40 साल निवासी ग्राम भानपुरी थाना लालबाग को अवैध रूप से धन अर्जित करने की गरज से अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से आरोपी बिसेन सोनकर के कब्जे से 01 नग कॉपी, 02 नग पेन, 02 नग मोबाईल, 01 नग कैल्कुलेटर, 01 नग लैपटॉप तथा नगदी रकम 5000/रूपये एवं आरोपी लोमेन्द्र निर्मलकर के कब्जे से 01 नग मोबाईल तथा 5100/रूपये नगदी रकम जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्व अपराध क्रमांक 16/26 धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत् अपराध पंजीबद्व कर आरोपीगणो को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. मामले में फरार एक अन्य आरोपी की सरगामी तलाश की जारी है.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, उनि. देवादास भारती, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल की सराहनीय भूमिका रही.
