कोरबा वन परिक्षेत्र में ऐतिहासिक साल वृक्ष

भिलाई- छत्तीसगढ़ का राज्यकीय साल वृक्ष जो अपनी उपयोगिता और मजबूती के लिए प्रसिद्ध है. इसे छत्तीसगढ़ का आदिवासी समाज देवतुल्य मानता है. कोरबा वनमंडल के सतरेंगा गांव से लगे जंगल में 1400 वर्ष से अधिक पुराना साल वृक्ष आज भी अच्छी अवस्था में मौजूद है जिसे देखने के लिए सुदूर क्षेत्रों से तमाम जिज्ञासु लोग पहुंचते हैं. इस पेड़ की गोलाई जमीन की सतह से 22.6 वर्ग फुट एवं ऊंचाई 28 मीटर अर्थात् लगभग 100 फुट है. वैज्ञानिकों ने इसकी आयु 1440 वर्ष बताया है. सतरेंगा गांव के बुजूर्ग इस प्राचीन साल वृक्ष को अपने क्षेत्र का गौरव और वनवासियों के लिए देवता के समान पुज्य बताते है और इसकी पूजा अर्चना भी करते हैं. इस महावृक्ष को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग तथा जागरुक वन प्रेमियों को प्रयास करना चाहिए. “छत्तीसगढ़ आजतक” पाक्षिक पत्रिका के संपादक लखन वर्मा एवं दुर्ग के एकानंद सिन्हा, खिलेंद्र चौहान ने सतरेंगा पहुंचकर इस महावृक्ष का ताजा चित्र पाठकों के लिए साझा किया है.
