चैतन्य बघेल केंद्रीय जेल से रिहा, भूपेश बोले- मेरे बेटे के जन्मदिन पर गिरफ्तारी, पोते के जन्मदिन पर रिहाई

रायपुर- आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल जेल से बाहर आ गए है. उन्हें हाईकोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय और ईओडब्ल्यू दोनों ही मामलों में शुक्रवार को जमानत मिल गई थी. रायपुर जिला कोर्ट में उनकी रिहाई की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 170 दिन बाद रिहा हो गए है. चैतन्य के स्वागत के लिए ढोल-नंगाड़ बजाए जा रहा है.
दरअसल, चैतन्य बघेल पिछले करीब 170 दिनों से रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं. चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को उनके जन्मदिन के दिन गिरफ्तार किया गया था. उनकी रिहाई को लेकर जेल के बाहर कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा चैतन्य बघेल को जमानत दिए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की है. बेटे के जमानत मिलने पर भूपेश बघेल ने कहा कि आज चैतन्य की रिहाई होने वाली है, ED ने मेरे बेटे के जन्मदिन पर उसे गिरफ्तार किया था और आज मेरे पोते के जन्मदिन पर मेरे बेटे को रिहाई मिल रही है, ये दिन हमारे लिए कई खुशियां लेकर आया है.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/2007391110046560471?s=20
