ऑल ओवर खेल प्रदर्शन में प्रथम

दुर्ग- दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. इसमें लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं के खिलाड़ियों ने भाग लिया. योग विद्या प्रतियोगिता में भी पाटन विधानसभा के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि दुर्ग के सांसद विजय बघेल और विशिष्ट अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर थे. श्री बघेल ने कहा कि खेल एवं योग युवाओं के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास का सशक्त माध्यम हैं. सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं. श्री चंद्राकर ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे अपनाकर स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है.
खेल महोत्सव में ऑल ओवर खेल प्रदर्शन में पाटन विधानसभा के खिलाड़ियों ने 138 अंक लेकर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया. योग प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गों में पाटन विधानसभा के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कीं. 15 से 30 वर्ष आयु वर्ग में केशव सिंह ने प्रथम और भूमिका साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 9 से 15 वर्ष आयु वर्ग में अंतरा साहू द्वितीय रहीं. 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में इंदु सोनकर ने तृतीय तथा 75 वर्ष आयु वर्ग में तुलाराम वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग खिलाड़ी मुख्य प्रशिक्षक धीरेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे.
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला आयुष अधिकारी, डॉ. दिनेश चन्द्रवंशी, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गोस्वामी जयंत विष्णु भारती, भारत स्वाभिमान के सह राज्य प्रभारी डॉ. अनिता साहू, अनूप बंसल और भारत लाल ताम्रकार, संतोष यादव, लाला राम वर्मा, खिलेश्वर वर्मा तथा मर्रा सरपंच मुकेश देवांगन ने प्रसन्नता व्यक्त की.
