रामनगर मुक्तिधाम में आज अंतिम संस्कार

भिलाई- सेक्टर-7 भिलाई निवासी जय कुमार राय (बिलीस यादव) 44 वर्ष का सोमवार की रात 11 बजे हृदयाघात से निधन हो गया. वे स्व. छट्ठी लाल राय के पुत्र और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हरेंद्र यादव और सुरेंद्र तथा राम कुमार राय (काली यादव) के छोटे भाई थे. नौ भाईयों में वे सबसे छोटे थे. उनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार को रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा निवास क्वार्टर नंबर 4/ ए सड़क- 20, सेक्टर- 7 से दोपहर 2 बजे निकलेगी.
