युवा संसद प्रतियोगिता में छात्रों ने निभाई पक्ष-विपक्ष की भूमिका

भिलाई- दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली में आयुक्त दुर्ग संभाग एवं सयुक्त संचालक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों को संसदीय ज्ञान परम्परा से अगवत कराने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली बच्चों को संसदीय प्रणाली की जानकारी देना और उन्हें भविष्य में देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता है.
श्री चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ विधानसभा कार्यवाही के सम्बन्ध में अपने विचार व अनुभव बच्चों के समक्ष साझा किया. और विधायकी कार्य प्रणालिका को समझाया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सदन कार्यवाही प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने संसदीय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने विचार रखे. विधायक ललित चंद्राकर ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सयुक्त संचालक आर एल ठाकुर, प्राचार्य ए. एच. जुंमजाणी, उप प्राचार्य राजिय सेन, प्रधान पाठक अनिल कुमार, निर्णायक अनिल कुमार जांगडे, सीताराम साहू, के. एस. शर्वा. नागेन्द्र शर्मा, पी .एल. यादव, संजय पाठक सहित दुर्ग संभाग के सात जिले प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे.
