दो बड़े साइबर फ्राड का खुलासा, 2 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव- राजनांदगांव पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट व शेयर ट्रेडिंग 2 बड़े साइबर फ्राड का खुलासा किया है. 2 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले हरियाणा और मध्य प्रदेश से 4 आरोपियों को सायबर सेल राजनांदगांव और थाना कोतवाली ने को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला व एक युवा व्यपारी से ठगी को अंजाम दिया गया.
थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव अन्तर्गत डिजिटल अरेस्ट व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर क्रमशः एक बुजुर्ग महिला व एक युवा व्यपारी से ठगी हुई थी. डिजिटल अरेस्ट के मामले में साईबर अपराधियों द्वारा फर्जी सी.बी.आई. अधिकारी व जज बनकर प्रार्थिया को मनी लॉन्ड्रिग के केश में संलिप्त होने का भय दिखाकर विडियों कॉल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट करने एवं केश से बचाने का झांसा देकर कुल 79,69,047/- (अनयासी लाख उनहत्तर हजार सैंतालीस) रुपये की ठगी की गई.
शेयर टेड्रिंग के मामलों में साईबर अपराधियों द्वारा एक युवा व्यापारी को फर्जी वेबसाईट का लिंक भेजकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर 1,21,53,590/- (एक करोड़ ईक्कीस लाख तिरेपन हजार पांच सौ नब्बे) रुपये का ठगी किया गया था. सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना कोतवाली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तकनीकी सहायता से दोनों मामले के कुल 04 आरोपियों को गुरुग्राम हरियाणा व मध्यप्रदेश सिहोर व इंदौर क्षेत्र से धर दबोचा गया.
आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार, पैन कार्ड एवं 5 मोबाइल फोन जब्त किया गया. इसके साथ खाता धारकों एवं बैक खाता एकत्रित कर फ्राडस्टर को म्यूल खाता व सिम प्रदान करने वाले एजेंटों और फ्रॉड का रकम निकालने वालों पर कार्रवाई होगी. अब म्यूल एकाउट प्रोवाईडर के साथ साथ खाता धारकों एवं बैंक खाता एकत्रित कर फ्राडस्टर को म्यूल खाता व सिम प्रदान करने वाले एजेंटों और फ्रॉड का रकम निकालने वालों पर होगी कार्यवाही.
गिरफ्तार आरोपी
(01) राधे श्याम पिता धनाराम उम्र 20 वर्ष निवासी कुश्लावा जिला जोधपुर (राजस्थान)
(02) धीरज सिंग पिता गुलाब सिंग उम्र 34 वर्ष, निवासी अंजनी नगर, काजीखेड़ी थाना पार्वती (म.प्र.)
(03) अरविन्द्र ठाकुर पिता श्री मनोज सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी मुकाती कॉलोनी बैंग ऑ बड़ोदा के पास कनौद रोड़ आष्टा जिला सिहौर थाना आस्ठा.
(04) डिम्पल सिंह यादव पिता रणबिर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी भिण्डावास जिला झज्जर थाना छुछकवास
