फर्जी C Bulls Global कंपनी का डायरेक्टर और उसके दो साथी झारखंड से गिरफ्तार

जशपुर- जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी निवेश कंपनी ‘C Bulls Global Solution’ के डायरेक्टर और उसके दो साथियों को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने निवेश के नाम पर रकम तीन गुना करने का लालच देकर लोगों से करीब 6 करोड़ रुपये की ठगी की थी. ठगी के बाद कंपनी बंद कर तीनों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही थी और आखिरकार तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत दर्ज. आरोपियों पर धारा 420, 120(B) एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध. पुलिस पहले ही मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना पत्थलगांव में दर्ज करोड़ों की ठगी के मामले में फरार तीन आरोपियों को जशपुर पुलिस ने झारखंड से हिरासत में लिया है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है तथा मामले में पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है, निवेश करते समय सावधान रहें, अजनबी कंपनियों व ऑनलाइन स्कीमों के झांसे में न आएं.
गिरफ्तार आरोपी
- मो. सिराज आलम, उम्र 38 वर्ष, निवासी हिंद पीढ़ी, थाना हिंद पीढ़ी, जिला रांची, झारखंड
- संतोष कुमार साव, उम्र 34 वर्ष, निवासी सीदपा, थाना टंडवा, जिला चतरा, झारखंड
- इमरान खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी दौठवा, थाना कटकम सांडी, जिला हजारीबाग, झारखंड
