643 अभ्यर्थियों की CGPSC 2024 की मेरिट सूची जारी, देवेश प्रसाद साहू ने किया टॉप

रायपुर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पीसीएस 2024 की मेरिट सूची जारी कर दी है, जिसमें देवेश प्रसाद साहू ने टॉप किया है. मेरिट लिस्ट psc.cg.gov.in पर क्लिक कर देख सकते हैं. इंटरव्यू में शामिल हुए सभी 643 अभ्यर्थियों की रैंक, नाम, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्तांक, कैटेगरी और पोस्ट प्रेफरेंस की जानकारी दी गई है.
देखें जारी सूची-
DML_SSE2024_20112025.PDF