शेयर ट्रेडिंग में निवेश करवाकर रकम दोगुनी करने का लालच देकर 77 लाख रुपये की ठगी, दो गिरफ्तार

दुर्ग- जिले में शेयर ट्रेडिंग में निवेश करवाकर रकम दोगुनी करने का लालच देकर 77 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ितों से शिकायत मिलने के बाद कंपनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर और वर्किंग स्टॉफ को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सुपेला पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश जारी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि फरियादी प्रिंस चन्द्राकर (38 साल) निवासी गौरी नगर, धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था. प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 26 अक्टूबर से 4 नवंबर को ऐरिना कौप्टिल कार्यालय स्मृति नगर सुपेला के संचालक योगेश साहू एवं मैनेजर मेघा साहू से उसने मुलाकात की. उसके बाद उसने कंपनी के कलेक्शन ऐजेन्ट एवं एकाउन्टेट गौरव साना, जंयत कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, अरुण सरकार जो वर्किंग स्टाफ है उससे मिला. सबने मिलकर उसे कम्पनी में अच्छे लाभांश एवं रकम दोगुणा होने की बात बताकर बड़ी रकम का निवेश कराया.
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने कंपनी में निवेश करने पर प्रतिमाह 10 प्रतिशत मुनाफा और कुछ ही समय में पूंजी दोगुनी करने का दावा किया. इस भरोसे में आकर पीड़ित यतीन्द्र चंद्राकर ने कुल 77 लाख रुपये कंपनी में निवेश कर दिए. शिकायत के आधार पर सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्मृति नगर स्थित कंपनी दफ्तर से आरोपी जयंत कुमार और अरुण सरकार को गिरफ्तार कर लिया.
दफ्तर से पुलिस ने 19 सील मुहरें, CCTV कैमरे का DVR, कंपनी के 8 फोटो फ्रेम, 2 बैनर पोस्टर, 4 कंप्यूटर, 3 प्रिंटर, नोट गिनने की मशीन, दो मोबाइल फोन जब्त की.
