प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज टेलेंट हंट कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत किया

रायपुर- कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित कर रही है. टैलेंट हंट कार्यक्रम के द्वारा प्रतिभाओं का चयन पार्टी जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर दिया जायेगा. छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज टेलेंट हंट कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत किया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी देश के युवाओं को जो कांग्रेस की रीति नीति विचारधारा में भरोसा रखती है उनको मंच प्रदान करेगी. उनमें क्षमता होगी तो जिले से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने का मौका मिलेगा. छत्तीसगढ़ में भी हम प्रतिभाशाली युवाओं से आवेदन करने के लिए आमंत्रित करते है आज से पंद्रह दिनों तक ऑन लाइन आवेदन कर के कोई भी युवा इस अवसर का लाभ ले सकता है.
प्रदेश कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम का लिंक और स्कैनर भी जारी किया गया जिसके माध्यम से आवेदन डाउनलोड करके कोई भी आवेदक ऑनलाइन कर सकता है. इस कार्यक्रम में आवेदन 21 नवंबर तक किया जा सकता है उसके बाद आये हुए आवेदनों की स्कूटनिंग किया जायेगा तथा चयनित अभ्यर्थी दूसरे चरण में जायेंगे जहां ऑनलाइन इंटरव्यू जिला जायेगा. दूसरे चरण से चयनित अभ्यर्थी, तीसरे चरण में जायेंगे जहां पर उनका सीधा साक्षात्कार होगा तथा पेनल डिसक्शन होगा. उसके बाद जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्तियां की जायेगी. प्रदेश कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के संचालन के लिए एक प्रदेश स्तर की आयोजन समिति बनाई गयी तथा पूरे प्रदेश को पांच जोन में बांटकर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं को जवाबदारी दी गयी है.
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश महामंत्री सकलेन कामदार, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, प्रवक्ता नितिन भंसाली, मणी वैष्णव, सत्यप्रकाश सिंह, अमित श्रीवास्तव, प्रीति उपाध्याय, ऋषभ चंद्राकर, सौरभ साहू, अंशुल वालिया उपस्थित थे.

