बलराम चंद्राकर की पुस्तक “सौंधय साँस सुहावन संगति” का विमोचन

दुर्ग- भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत कवि बलराम चंद्राकर की काव्य-पुस्तक “सौंधय साँस सुहावन संगति” का विमोचन 5 नवंबर 2025 को बृंदावन हॉल, रायपुर में सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. सरला शर्मा (दुर्ग), जबकि अध्यक्षता छंद के छ के संस्थापक एवं वरिष्ठ साहित्यकार अरुण कुमार निगम (दुर्ग) ने की. विशिष्ट अतिथियों में डाॅ. सुरेश देशमुख (धमतरी), माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ (रायपुर), सपना निगम (दुर्ग) तथा डाॅ. सुधीर शर्मा (वैभव प्रकाशन, रायपुर) सम्मिलित थे. दीपावली मिलन, पुस्तक-विमोचन और कवि-सम्मेलन के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से अनेक कवि और साहित्यकार शामिल हुए.
पुस्तक में 163 छत्तीसगढ़ी सवैये संकलित हैं. कवि बलराम चंद्राकर ने बताया कि “मंचीय कवि और गीतकार के रूप में मेरी पहचान रही है। अपनी कविताओं को पुस्तक रूप में देखना मेरे लिए अत्यंत सुखद है। मेरा अगला गीत-संग्रह ‘गोंदा फूले हावै रे…’ भी शीघ्र प्रकाशनाधीन है.”
