प्रथम दिन मोहारा मेला का महापौर ने पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह शिवनाथ नदी में स्नान करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,
राजनांदगांव- मोहारा शिवनाथ नदी के किनारें 4, 5 व 6 नवम्बर को कार्तिक पुन्नी मेला का आयोजन किया गया. मेला में तीनों दिन लोगों की भीड़ रही, प्रथम दिन महापौर मधुसूदन यादव ने पार्षदों, शिवनाथ तट क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डी.सी.जैन तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया.
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि वर्षो से मोहारा शिवनाथ नदी के किनारें मेला लगता आ रहा है. उक्त मेले का आयोजन अब 3 दिवसीय होता है. इस मेले की प्रसिद्धि पूरे प्रदेश में है, मेले का आनंद लेने तीनों दिन हजारों की संख्या में लोग उत्साह से पहुंचते है. उन्होने कहा कि, शिवनाथ समिति द्वारा नदी के संवर्धन, संरक्षण तथा मेला में सुविधा के लिए समय-समय पर सुझाव देकर मांग की जाती है. इसी कड़ी में शासन से मेला स्थल को सुसज्जित व सौन्दर्यीकरण करने की मांग की गई थी. जिसके परिपेक्ष्य में शासन स्वीकृत राशि से मेला स्थल में रोड, स्वागत द्वार, मंच, शौचालय आदि का निर्माण कर विद्युतीकरण किया गया. मेले की भव्यता को देखते हुए भविष्य में मेला के विस्तार हेतु प्रयास किया जाएगा. उन्होने कहा कि, निगम, प्रशासन एवं पुलिस की टीम तीनों दिन उपस्थित रहकर सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने डटे रहेगें.
मेले के दुसरे दिन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवनाथ नदी में स्नान कर भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर दीपदान किए तथा दोपहर से मेले का लुप्त उठाने नागरिकों की भीड़ उमड़ी. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में मनोहर यादव द्वारा संचालित झंकार संगीत समिति मोतीपुर राजनांदगांव की सुमधुर प्रस्तुति रही. तीसरे एवं अंतिम दिन भी मेला देखने लोगो की भीड़ रही जिसमें लोगो ने मेला घुमकर झुला आदि का आनंद उठाया.
