राज्य स्थापना दिवस के पोस्टर होर्डिंग में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो नहीं होना राज्य का अपमान

रायपुर- सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के धर्म गुरु के के बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कल रायगढ़ में एक भाजपा नेता के द्वारा परमपूज्यनीय बाबा गुरू घासीदास के बारे में अभद्र टिप्पणी की गयी. इसके द्वारा की गई टिप्पणी बेहद ही निंदनीय है. भाजपा अपने इस कार्यकर्ता के कृत्य के लिए माफी मांगे. इस टिप्पणी से छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनायें आहत हुई है. इसके साथ ही घरघोड़ा के एक मंदिर में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण की मूर्तियां तोड़ दी गयी, यह घटनायें विचलित करने वाली है.
पिछले कुछ दिनों से संतों महापुरुषों, अवतारों के बारे में गलत और आपत्तिजनक टिप्पणियां कुछ लोगों ने की. यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़िया संस्कारों के खिलाफ है. महापुरुषों के खिलाफ की जा रही यह टिप्पणियां राज्य की शांति, भाईचारा को बिगाड़ने की साजिश प्रतीत हो रही है.
उन्होंने कहा कि यह टिप्पणियां सरकार की कमजोरी को भी दर्शाती है, सरकार कमजोर और दिशाहीन है, तभी अराजक तत्व हावी हो रहे है. ऐसे तत्वों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. कोई भी किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए, कानून ऐसे कार्यवाही करे कि दुबारा कोई भी ऐसी गलती करने के पहले दस बार सोचे.
राज्य स्थापना दिवस के पोस्टर होर्डिंग में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो नहीं होना राज्य का अपमान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य की स्थापना की 25वीं वर्ष गांठ मनाई जा रही है. करोड़ों रू. की जूलखर्ची की जा रही है जबकि सरकार के पास मरीजों के इलाज का पैसा नहीं है. प्रधानमंत्री भी आ रहे, नए विधानसभा भवन का लोकार्पण भी होगा. पूरे नए रायपुर और कार्यक्रम स्थल को बैनर पोस्टर होर्डिंग से पाट दिया गया है. किसी भी होर्डिंग पोस्टर में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो नहीं है. बताते है मंच पर भी महतारी की फोटो नहीं लगाई जाएगी. छत्तीसगढ़ महतारी छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की प्रतीक है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार सभी होर्डिंग, फ्लेक्स और मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाए और सभी मंचीय कार्यक्रमों के शुरुआत में छत्तीसगढ़ के राजगीत का गायन हो.
एग्रीस्टेक पोर्टल में जिनका पंजीयन नहीं हुआ उनका ऑफलाइन पंजीयन हो
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि धान बेचने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने की आज अंतिम तिथि है. पोर्टल में आने वाली विभिन्न दिक्कतों के कारण अभी भी 5 से 7 लाख किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जिनका पंजीयन पोर्टल में नहीं हुआ है उनका रकबा का भौतिक सत्यापन करवा कर सोसायटी में ऑफलाइन पंजीयन करवाया जाए, ताकि सभी किसान अपना धान बेच सकें.
आज दो महान विभूतियों की याद का दिन है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. जिनके दृढ़ निश्चय के कारण आजाद भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में परिवर्तित हुआ. मैं उनका नमन करता हूं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस भी आज है. भारत को एक मजबूत और सर्व सुविधा संपन्न राष्ट्र बनाने में इंदिरा जी का अमूल्य योगदान था. देश की अखंडता की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दिया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैं उनको विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करता हूं.
