मस्तूरी गोलीकांड का खुलासा : पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देशी पिस्टल, कट्टा, कारतूस, मोबाइल बरामद

बिलासपुर- जिले के मस्तूरी में हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, कट्टा, कारतूस, मोबाइल फोन और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई है. SSP रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में ACCU व थाना मस्तूरी की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की.
28 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 6 बजे आरोपीगण दो मोटरसाइकिलों से पहुंचे और मेन रोड, मस्तूरी में नितेश सिंह और उनके साथियों पर लगातार फायरिंग की. इस हमले में राजू सिंह और चंद्रभान सिंह गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी रंजिश और इलाके में वर्चस्व की लड़ाई और जमीन व्यवसाय के विवाद के चलते किया गया था. इस बड़ी सफलता को बिलासपुर पुलिस की ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना मस्तुरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई माना जा रहा है. टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर नकाबपोश हमलावरों की पहचान की और लगातार निगरानी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में ACCU (सायबर सेल) और मस्तूरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. टीम ने घटना के बाद 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक-एक कर सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
विश्वजीत अनंत (29 वर्ष), निवासी ग्राम मोहतरा
अरमान उर्फ बलमजीत अनंत (29 वर्ष), निवासी ग्राम मोहतरा
चाहत उर्फ विक्रमजीत अनंत (19 वर्ष), निवासी ग्राम मोहतरा
मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस (29 वर्ष), निवासी भारतीय नगर, सिविल लाइन
मोहम्मद मतीन उर्फ मोंटू (22 वर्ष), निवासी अटल आवास, कोनी
दो नाबालिग
बरामद हथियार और सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, पांच मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, तेरह खाली खोखे, दस बुलेट और पांच मोबाइल फोन शामिल हैं. ये सभी वस्तुएं घटना में प्रयुक्त होने की पुष्टि पुलिस ने की है, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
