स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश, 4708 शिक्षकों की होगी भर्ती

रायपुर- लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल शिक्षा विभाग ने 4,708 शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. विभाग के अवर सचिव ने इस संबंध में संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) को पत्र जारी किया है. स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस भर्ती में व्याख्याता (Lecturer), शिक्षक (Teacher) और सहायक शिक्षक (Assistant Teacher) तीनों श्रेणियों के पद शामिल रहेंगे. विभाग ने भर्ती का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और प्रक्रिया को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा.
भर्ती परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को सौंपी जाएगी. व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.

