महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: भारत-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड-द. अफ्रीका के बीच होगा महामुकाबला

स्पोटर्स डेस्क: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत ने अपनी जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 25 अक्टूबर को खेले गए मैच से सेमीफाइनल की स्थिति भी साफ हो गई. इस मैच के बाद आईसीसी ने सेमीफाइनल का शेड्यूल जारी किया, जिससे ये तय हुआ कि वीमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल?
वीमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का पहला मुकाबला बुधवार, 29 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. वहीं इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार, 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जो कि डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा. ये दोनों की मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे.
सेमीफाइनल शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल: बुधवार, 29 अक्टूबर
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, स्थान: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
दूसरा सेमीफाइनल: गुरुवार, 30 अक्टूबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्थान: डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई
