पटाखे से 9 साल का बच्चा बूरी तरह झूलसा: बेहतर उपचार के लिए विधायक रिकेश की पहल, सेक्टर-9 बर्न युनिट में शिफ्ट

भिलाई नगर- दीपावली पर्व पर दुर्ग में पटाखे जलाते समय झुलसे अभिषेक यादव (9 वर्ष) के बेहतर उपचार के लिए विधायक रिकेश सेन ने पहल की है. उनकी पहल से बालक को सेक्टर-9 हास्पीटल की बर्न युनिट में एडमिट कराया गया है. श्री सेन ने बच्चे के उपचार के लिए हर संभव सहायता का जिम्मा स्वयं पर लिया है.
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन इन दिनों बिहार चुनाव में भाजपा के प्रवासी प्रभारी के रूप में गरखा और अमरोहा विधानसभा में एनडीए प्रत्याशियों के लिए विजय की रणनीति में मशगूल हैं. इस बीच दुर्ग दीपक नगर निवासी अभिषेक के झुलसने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल पहल कर उसे सेक्टर-9 हास्पीटल में एडमिट करवाया है.

अभिषेक की माता उषा यादव दूसरों के घर में झाड़ू-पोछा तथा पिता कचरा बीनकर परिवार का पालन पोषण करते हैं. अभिषेक के साथ ऐसा हादसा होने से पूरा परिवार व्यथित है क्योंकि उनके पास अच्छे उपचार के रूपये नहीं हैं. उन्होंने इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई तो वैशाली नगर विधायक ने बिहार में रहते हुए मामले को संज्ञान में लिया और वरिष्ठ चिकित्सकों से बात कर अभिषेक को सेक्टर-9 बर्न युनिट में रेफर करवाया है. श्री सेन ने बच्चे के उपचार का पूरा खर्च स्वयं करने का आश्वासन परिजनों को दिया है. इस हादसे में अभिषेक का चेहरा और दोनों जल हाथ बुरी तरह झुलस गया है. जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती अभिषेक को पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 भिलाई की बर्न युनिट लाया गया है. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अभिषेक का उपचार कर रही है.
