दुर्ग ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को कोड़िया में, प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य

उतई/दुर्ग- मेरा युवा भारत दुर्ग, छग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में आदर्श ग्राम कोड़िया (हनोदा) विकासखंड व जिला दुर्ग में 26 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें दुर्ग विकासखंड के अंतर्गत सभी ग्राम के 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागी/टीम को आमंत्रित किया गया है.
शौर्य युवा संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने बताया ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छग राज्य ग्रामीण व ओबीसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, साथ ही माय भारत छग राज्य उपनिदेशक नितिन शर्मा, जिला पंचायत सभापति श्रद्धा साहू, जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, सरपंच खुमान निषाद, उपसरपंच कुलेश्वर निर्मलकर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे.
प्रतियोगिता में 5 प्रकार के खेल को शामिल किया गया है जिसमें बालक वर्ग के लिए गोला फेंक व कबड्डी, बालिका वर्ग के लिए तवा फेंक व रस्साकसी एवं दोनों वर्ग के लिए 100 मीटर दौड़ खेल शामिल है.
सभी खेलों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया जाएगा एवं कबड्डी व रस्साकसी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को स्पोर्ट्स किट प्रदान किया जाएगा. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य है. पंजीयन हेतु शौर्य युवा संगठन कोड़िया व माय भारत दुर्ग कार्यालय से सीधा संपर्क किया जा सकता है अथवा पंजीयन हेतु जारी नम्बरों 9669063654, 7697201701, 7697120683, 7692902227 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
